मनके मै चंद्रहीरा देवांगन,शिक्षा-स्नातक ,रहवाशी -रायगढ.मुख्यपता-राजनांदगांव ,एक अदना मुलाजीम हुँ । पेपर वेट और घंटी की ट्रिंग-ट्रिंग से हेवी वेटेट दिन की शुरुवात होती है । गाँवो मे पला-बढा होने के कारण ग्रामीण जीवन से विशेष सरोकार है तथा यह मेरे कार्य का हिस्सा भी है यह बात मुझे कुछ सुकुन देती है । जन संपर्क अधिकारी होने के नाते जन तथा संपर्क दोनो के महत्व को भली-भाँती जानता हुँ।
कभी चित्र,कभी आकडो और कभी लेख,कभी ताजा समाचार के माध्यम से आपको रिझाने की कोशीश रहेगी ,निश्चीत ही आपके एप्रेसीयेसन लेटर से खुश हो जाउंगा किंतु यदि आप कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दे तो उस पर मुझे एतराज नही होगा !मैने अपनी विज्ञप्ती पढ दी है और अब आपके मेमो और सर्कुलर का इंतजार है॥
चंद्रहीरा देवांगन
लूट का बदला लूट: चंदैनी-गोंदा
3 वर्ष पहले
9 टिप्पणियां:
स्वागत है!!
हीरा भाई अडबड खुसी होईस आपके ब्लाग ला देख के, हमर भाखा ला सनमान देहे खातिर, आप जइसे भाई मन के मेकराजाला म बहुत जरूरत हे ।
आप ला कोरी कोरी जोहार ........
टेम मिलही त आप मेर मुलाकात करे ला एक दू दिन में आहूं त आघू के गोठ बात होही, गुरतुर गोठ म आपके ये ब्लाग के लिंक ला लगा देहे हाववं ।
हिन्दी चिट्ठाजगत में इस नये चिट्ठे का एवं चिट्ठाकार का हार्दिक स्वागत है.
मेरी कामना है कि यह नया कदम जो आपने उठाया है वह एक बहुत दीर्घ, सफल, एवं आसमान को छूने वाली यात्रा निकले. यह भी मेरी कामना है कि आपके चिट्ठे द्वारा बहुत लोगों को प्रोत्साहन एवं प्रेरणा मिल सके.
हिन्दी चिट्ठाजगत एक स्नेही परिवार है एवं आपको चिट्ठाकारी में किसी भी तरह की मदद की जरूरत पडे तो बहुत से लोग आपकी मदद के लिये तत्पर मिलेंगे.
शुभाशिष !
-- शास्त्री (www.Sarathi.info)
बने बात बताय़
संगवारी रोज़ लिखे करौ
आप जइसे भाई मन के बहुत जरूरत हे
अरे वा!
का बात हे, आप मन घलोक आ गेव इहां।
बने बात हे
स्वागत अऊ शुभकामना हे बंधु।
हिन्दी चिट्ठाजगत में आपका स्वागत है. नियमित लेखन के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाऐं.
चिठ्ठा जगत में आपका बहुत स्वागत है मेरे ब्लॉग पर पधार कर कविताओं का आनंद लें पसंद आयें तो टिपियायें
It is a beautifull template that you aer using. Where did you get it from Please do tell me.
Regards
Dr. Chandrajiit Singh
chandar30@gmail.com
kvkrewa.blogapot.com
indianfoodconcept.blogspot.com
नियमित लेखन के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाऐं.
एक टिप्पणी भेजें