गुरुवार, 25 सितंबर 2008

गैस सिलिंडर के लिए गृहणियों की चिंता दूर


ड़ीएम साहब ने फैसला कर लिया है की रायगढ़ जिले में रसोई गैस होम डिलिवरी के माध्यम से ही दी जायेगी। सिलिंडर के लिए उपभोक्ताओं को रसोई गैस दुकानों में कतार में नही लगना पडेगा । डीएम ठाकुर रामसिंह ने दुकान व गोदाम से रसोई गैस वितरण पर पाबंदी लगा दी है।
डीएम ने हिन्दुस्तान पेट्रोलियम व इंडियन आयल कारपोरेशन के जिले में पदस्थ अधिकारियों को खरी-खरी सुनाते हुए कहा की उपभोक्ताओं के किचन तक गैस पहुंचाना उनकी भी जवाबदेही है। घरेलु रसोई गैस का व्यावसायिक इस्तेमाल रोकने होटल ढाबा व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में छापामार कारवाई करने डीएम ने आदेश भी राजस्व व खाद्य अमले को दिए हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

बाँटो और राज करो एक अच्छी कहावत है,लेकिन एक होकर आगे बढो इससे भी अच्छी कहावत है-गोथे ।

मै हुँ कौन ?

मेरी फ़ोटो
दुर्ग के एक छोटे से गाँव मे जन्मा,गाँव की पुष्ट हवा मे पला-बढा। वर्तमान मे जन संपर्क अधिकरी के रुप मे मे । जन और संपर्क की भुमिका को सार्थक करने की कोशीश मे जुडा सरकारी तंत्र का एक अदना मुलाजीम ।

आयो कहा से घनश्याम

अनुसंधान मे खोजें

चौपाल

Hindi Blogs. Com - हिन्दी चिट्ठों की जीवनधारा चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी www.blogvani.com

अखबार ले लो

Aarambha

आपकी लिपी मे पढे